चाइनीज मंझे से पतंग उड़ाने वालों पर अब ड्रोन कैमरे से निगरानी, कैंट पुलिस ने किया आगाह
नगर निगम कार्यालय की छत से की गई निगरानी
मकर संक्रांति से पहले पुलिस की मंझा बेचने और पतंग उड़ाने वालों पर कड़ी नजर
वाराणसी, भदैनी मिरर। मकर संक्रांति से पहले जानलेवा चाइनीज मंझे के प्रति कैंट थाने की पुलिस ने लोगों को आगाह किया। पुलिस ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर निगरानी की। साथ ही यह संदेश दिया कि अगर चाइनीज मंझा बेचते या उससे पतंग उड़ते कोई मिला तो उसे बख्शा नही जाएगा।
गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर्व पर बड़ी संख्या में लोग पतंगबाजी करते हैं। पतंग उड़ाने के उपयोग में आने वाले चाइनीज मंझे से कईयों की जान चली गई और बहुत लोग जख्मी हो गये। पुलिस प्रशासन कई सालांं से सख्ती बरत रहा है। इस बार पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जायेगी। कैंट पुलिस ने रविवार की शाम नदेसर क्षेत्र स्थित नगर निगम कार्यालय की छत से ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया गया।



इस दौरान आमजन को जागरूक करते हुए अपील की गई कि पतंग उड़ाने में चाइनीज़ मांझे का प्रयोग न करें। क्योंकि यह अत्यंत खतरनाक और जानलेवा है। माइक से एनाउंस भी किया गया। कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज़ मांझे का उपयोग करता पाया गया तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है। यह भी कहाकि यदि चाइनीज मंझे से पतंग उड़ाने और बेचने की सूचना मिले तो 9454404379 पर सूचित करें। सूचना देने वालों का नाम व नंबर गोपनीय रखा जाएगा।

