बिहार चुनाव परिणाम आने से पहले खेसारी लाल पहुंचे बाबा दरबार, बाहर निकलते ही उमड़ी फैंस की भीड़
14 नवम्बर को होगा खेसारी लाल के भी भाग्य का फैसला, सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत

वाराणसी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Exit Poll) के सारण जिले की छपरा (Chapra) सीट से राजद (RJD) प्रत्याशी के रूप में भाग्य का पिटारा 14 नवम्बर को होगा। मतगणना के बाद यह साफ़ हो जाएगा कि जनता ने खेसारी को पुअर दिया है या उन्हें सिरे से ख़ारिज कर दिया है। चुनाव परिणाम आने से पहले प्रत्याशियों में हलचल है। इसी बीच गुरुवार को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे। उन्होंने विधिविधान के साथ बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन और पूजन-अर्चन किया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे खेसारी लाल ने गर्भगृह में रुद्राभिषेक कर बाबा से अपने परिवार और प्रशंसकों के सुख-समृद्धि की कामना की।



पूजन के दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु उन्हें देखकर रोमांचित हो उठे। जैसे ही खेसारी लाल यादव पूजन के बाद बाहर निकले, उनके प्रशंसकों का सैलाब मंदिर के मुख्य प्रांगण में उमड़ पड़ा। हर कोई अपने प्रिय कलाकार को एक झलक देखने और सेल्फी लेने के लिए उत्साहित था। कई युवा प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर खेसारी लाल यादव के करीब पहुंचने की कोशिश करने लगे।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय प्रशासन और मंदिर सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने मज़बूत घेरा बनाकर खेसारी लाल यादव को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
खेसारी लाल ने यादव ने बाहर निकलते ही मीडिया के सवालों का जबाब दिया। कहा कि मैं बाबा से मांगने नहीं दर्शन को आता हूँ। चुनाव परिणाम पर कहा कि जो होगा अच्छा होगा, भगवान है।



