Movie prime
Ad

Varanasi: पूर्वांचल के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 300 कंपनियां देंगी 20,000 से ज्यादा नौकरियां

9–10 दिसंबर को गवर्नमेंट आईटीआई करौंदी में लगेगा मेगा जॉब फेयर

Ad

 
Job
WhatsApp Group Join Now

Ad

एक दर्जन विदेशी कंपनियां भी होंगी शामिल

हाईस्कूल से प्रोफेशनल डिग्री तक सभी योग्य अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे

वाराणसी। पूर्वांचल के युवाओं के लिए रोजगार का सबसे बड़ा मंच बनने जा रहा है “काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ 2025”, जिसकी तैयारियों की समीक्षा गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कैंप कार्यालय सभागार में की। उन्होंने सेवायोजन विभाग को निर्देश दिया कि मेले में शामिल होने वाली बड़ी कंपनियों और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी को भी कोई असुविधा न हो।

Ad
Ad
Ad

जिलाधिकारी ने कहा कि यह रोजगार महाकुंभ पूर्वांचल के युवाओं के लिए नए अवसरों का बड़ा द्वार खोलेगा और हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

300 कंपनियां व 20,000+ नौकरियां - दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर

9 और 10 दिसंबर को करौंदी स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस मेगा जॉब फेयर में देश–विदेश की करीब 300 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी।

Ad

इन कंपनियों ने 20,000 से अधिक युवाओं को मौके पर नियुक्ति देने का लक्ष्य रखा है। महाकुंभ में अधिकतम वार्षिक पैकेज 3.60 लाख रुपये तक होगा।


 प्रमुख कंपनियां जो होंगी शामिल

राष्ट्रीय कंपनियां:
एल एंड टी, इफ्को, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल, स्विगी, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प, एमआरएफ चेन्नई, एसआईएस इंडिया, श्रीराम पिस्टन, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, यूपी परिवहन निगम (संविदा चालक भर्ती), डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा सहित कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी।

Ad

इंटरनेशनल कंपनियां:
दुबई, ओमान और शारजाह की एक दर्जन प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे—
DMDC Contracting LLC, BRD LLC Dubai, Mohammed & Sultan A. Lootah Contracting, GCC Sharjah, EPS Synergies LLC, Queen Topaz Oman, Pact Derby Group Dubai, Bhatia General Contracting LLC Dubai, Perin LLC Dubai, Helemac Electromechanical Works Dubai आदि युवाओं को रोजगार देंगी।


कौन कर सकता है भाग?

रोजगार मेला में सभी शैक्षणिक और प्रोफेशनल कोर्स वाले उम्मीदवार निःशुल्क भाग ले सकते हैं, जिनमें शामिल हैं—
हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, B.Tech, MBA, BBA, होटल मैनेजमेंट, LLB, D.Pharma, B.Pharma, M.Pharma आदि।

पंजीकरण ऐसे करें

  • रोज़गार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • आयोजन स्थल पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन
  • जिला प्रशासन के QR कोड को स्कैन करके भी निःशुल्क पंजीकरण संभव

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि बेहतर इंडस्ट्रियल पॉलिसी, कानून-व्यवस्था, कनेक्टिविटी और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण बड़ी कंपनियां अब सीधे वाराणसी आकर भर्ती कर रही हैं।


पूर्वांचल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका

जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार महाकुंभ पूर्वांचल के युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है, जो हजारों परिवारों के भविष्य को बदलने की क्षमता रखता है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad