
बरेका में रोजगार मेला: अनुप्रिया पटेल ने नियुक्ति पत्र बांटे, 141 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया रोजगार मेले का शुभारंभ, देशभर में 51,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, बनारस में अनुप्रिया पटेल रहीं मुख्य अतिथि




वाराणसी,भदैनी मिरर। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्रेक्षागृह में शनिवार को रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं भारत सरकार की राज्य मंत्री (स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय) अनुप्रिया पटेल, जिन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।


इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सरकारी सेवाओं में रोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना था। राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सभी नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थी राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं।”


पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने देश के 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 51,286 सफल अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों में स्थायी नियुक्ति पत्र वितरित किए।

अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि “बीते वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमारी सरकार की योजनाओं से लाखों रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो या रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट — इन सभी से रोजगार का सृजन हुआ है।”
बरेका में 5 विभागों से 141 नियुक्तियां
वाराणसी के बरेका सिनेमा क्लब में आयोजित रोजगार मेले में रेलवे, संस्कृति, वित्त, डाक और गृह मंत्रालय के विभिन्न विभागों से 141 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। सभी चयनित युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने पर सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर भी नया उत्साह देखने को मिला।
मोदी सरकार की उपलब्धियां: आंकड़ों में अब तक 10 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं। PLI योजना से 11 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए।मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की संख्या 300 से अधिक पहुंची। रक्षा उत्पादन 1.25 लाख करोड़ रुपये के पार। 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हालिया विदेशी दौरों का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की जनसांख्यिकी शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्य को पहचान रही है। उन्होंने भारत के युवाओं को देश की सबसे बड़ी पूंजी और उज्ज्वल भविष्य की गारंटी बताया।


