Movie prime

आरोपों से घिरे जेल अधीक्षक उमेश सिंह को डीजी जेल ने हटाया

सोनभद्र के जिला जेल अधीक्षक को वाराणसी जेल की कमान

Ad

 
Umesh Singh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसीभदैनी मिरर। जिला कारागार वाराणसी में तैनात रही डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया द्वारा जेल अधीक्षक पर लगाए गए आरोपों से सरकार और प्रशासन की हो रही किरकिरी के बाद डीजी (कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं) पीवी रामा शास्त्री ने मंगलवार को सख्त रुख अख्तियार किया. डीजी ने वाराणसी जिला कारागार के अधीक्षक डॉ. उमेश कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है. 
आदेश के मुताबिक डॉ. उमेश कुमार सिंह को सोनभद्र जिला कारागार का अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, सोनभद्र जिला कारागार के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव को वाराणसी जिला कारागार का अधीक्षक बनाया गया है. आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया को पहले ही प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से संबद्ध किया गया है.
Ad
Royal Hospital
बताया जान का खतरा
डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने मंगलवार को भी जिला कारागार परिसर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की. बात करने के दौरान वह रो पड़ी. कहा कि एक साल से जेल अधीक्षक डॉ उमेश सिंह उन्हें प्रताड़ित कर रहे है. जेल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. अधीक्षक के तौर-तरीकों से उन्होंने अपने और परिजनों से जान का खतरा बताया. डिप्टी जेलर ने बताया कि 20 मार्च को मुख्यालय में उन्हें, डिप्टी जेलर रत्न प्रिया और फॉर्मासिस्ट आनंद मोहन मिश्रा को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.
Ad
Dev Bhattacharya
BNS
1 सप्ताह में आनी है रिपोर्ट
जिला कारागार में तैनात रही डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने पिछले दिनों शिकायती पत्र और वीडियो जारी कर जेल अधीक्षक पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कपड़ों से लेकर अन्य कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद आरोपों की जांच नैनी सेंट्रल जेल की अधीक्षक अमिता दूबे के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय समिति को दी गई है. यह टीम जांच करके एक सप्ताह में रिपोर्ट दे सकती है. 
Ad
Abhay Singh
Navneeta
Ad

Ad