NDRF वाराणसी में अंतर-बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता का शुभारंभ
11वीं NDRF वाराणसी परिसर में हो रहा आयोजन
Oct 31, 2025, 22:31 IST
WhatsApp
Group
Join Now

कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ
वाराणसी, भदैनी मिरर। 11वीं NDRF वाराणसी परिसर में पश्चिम मध्य क्षेत्र की टीमों के बीच चार दिवसीय अंतर-बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ की विभिन्न वाहिनियों- 06वीं, 08वीं, 11वीं और 16वीं से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।




कार्यवाहक कमांडेंट श्री संतोष कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न वाहिनियों से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि एनडीआरएफ सदैव खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहती है। खेल से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। यह धैर्य, अनुशासन और टीम भावना को सशक्त बनाता है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह एवं जोश का माहौल देखा गया।





