
गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगी तीन Summer Special Train




वाराणसी। गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर के रास्ते पुणे, दिल्ली और सहरसा जैसे प्रमुख शहरों तक जाएंगी। इससे यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।


पुणे-गाजीपुर सिटी समर स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून तक पुणे से और 7 अप्रैल से 30 जून तक गाजीपुर सिटी से चलाई जाएगी। यह ट्रेन कुल 13 फेरों में चलेगी।


ट्रेन संख्या 01415 (पुणे-गाजीपुर सिटी)
- पुणे से प्रस्थान: सुबह 6:40 बजे
- वाराणसी कैंट आगमन: दूसरे दिन अपराह्न 3:20 बजे
- गाजीपुर सिटी आगमन: रात 8:15 बजे
ट्रेन संख्या 01416 (गाजीपुर सिटी-पुणे)
- गाजीपुर सिटी से प्रस्थान: सुबह 4:20 बजे
- वाराणसी कैंट आगमन: सुबह 8:30 बजे
- पुणे पहुंचने का समय: दूसरे दिन शाम 5:50 बजे

दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन
04432/04431 दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी के रास्ते चलेगी।
ट्रेन संख्या 04432 (दिल्ली-सहरसा)
- दिल्ली से प्रस्थान: अपराह्न 3:20 बजे
- कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी कैंट होते हुए
- सहरसा आगमन: अगले दिन शाम 4:00 बजे
ट्रेन संख्या 04431 (सहरसा-दिल्ली)
- सहरसा से प्रस्थान: रात 8:00 बजे
- वाराणसी कैंट आगमन: अगले दिन सुबह 8:35 बजे
- नई दिल्ली पहुंचने का समय: रात 8:10 बजे
इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को गर्मी के दौरान यात्रा में अधिक सुविधा और आराम मिलेगा।

