Movie prime
Ad

वाराणसी में पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर स्पोर्ट टीचर ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी…

Ad

 
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी सेक्टर पांच के लेन नंबर एक (शिवपुर) निवासी रिटायर्ड फालोवर जयप्रकाश श्रीवास्तव के छोटे पुत्र स्पोर्ट टीचर शिवम श्रीवास्तव (24) ने अपनी पत्नी से तंग आकर बीती अपनी नश काटते हुए किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिवम आत्मघाती कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ गया.

Ad
Ad

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो शिवम की मां आकर दरवाजा खटखटाई लेकिन दरवाजा अंदर से नही खुला तो पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रवि शंकर त्रिपाठी और चौकी प्रभारी चांदमारी अनंत कुमार मिश्रा पहुंचे. पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा तो शिवम पंखे के सहारे किचन में फांसी लगाकर लटका हुआ था. शिवपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन करवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Ad
Ad

जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के सकलडीहा थानाक्षेत्र के केशवपुर रहने वाले जयप्रकाश श्रीवास्तव वाराणसी में प्रशासनिक अधिकारी के यहां फालोवर की नौकरी करते थे, जो वर्ष 2024 में रिटायर्ड हो गए. जयप्रकाश श्रीवास्तव शिवपुर के खुशहलनगर कालोनी चांदमारी में रहते है. जिनके दो बच्चे है. बड़ा बेटा बंगलौर में स्पोर्ट टीचर है तो वही छोटा बेटा शिवम श्रीवास्तव मऊ के सलेमपुर में स्पोर्ट टीचर था. छोटा बेटा शिवम श्रीवास्तव 18 जनवरी 2023 को खुशी सिंह उर्फ खुशबू सिंह निवासी अशोक बिहार कालोनी पांडेयपुर लालपुर वाराणसी से अष्टभुजी मंदिर से लव मैरेज कर शादी कर लिया था. आरोप है कि पत्नी नशे की आदी थी जिससे शादी के बाद पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक न थे. दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई कि खुशबू सिंह अपने मायके चली गई. जिसके बाद पत्नी ने पुलिस से झूठी शिकायत कर अपने पति को काफी प्रताड़ित करने लगी. परिजनों का आरोप है कि पत्नी की प्रताड़ना से शिवम श्रीवास्तव ने सुसाइड किया है.  बेटे की मौत पर माता रश्मि श्रीवास्तव बेहोश हो गई और पिता का रो-रोकर बुरा स हाल हो गया है. शिवम श्रीवास्तव की मौत पर पूरे कालोनी में मातम स छाया हुआ था.

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB