वाराणसी में सपाई ग्राम प्रधान को छुड़ाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने थाने पर दिया धरना
सरकारी जमीन पर जबरन बुद्ध पार्क बनाने का ग्राम प्रधान ने किया प्रयास तो पुलिस ने लिया हिरासत में
धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम के बाद पुलिस ने प्रधान को निजी मुचलके पर छोड़ा
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता गांव में सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान ने जबरन बुद्ध बिहार पार्क बनाने के लिए मिट्टी गिराने का प्रयास किया गया। पुलिस ने रोका तो प्रधान ने बात नही मानी। इस पर पुलिस ने प्रधान को हिरासत में ले लिया। ग्राम प्रधान को हिरासत में लेने की सूचना गांव के भाजपा पदाधिकारी थाने पहुंचे और प्रधान को छोड़ने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम कर दिया।




दरअसल ग्राम प्रधान दिनेश पटेल समाजवादी पार्टी से जुड़े बताए गए हैं। धरने के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जाम की सूचना पाकर एसपी रोहनिया संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करनेवालों से बातचीत की। काफी समझाने के बाद और प्रधान को निजी मुचलके पर छोड़ने के बाद जाम समाप्त हुआ। धरना लगभग दो घंटे तक चला। पुलिस ने पहले से ही प्रधान सहित कई लोगों को पाबंद किया था, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। इस दौरान एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह, लोहता थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य समेत बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही।

ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर पार्क बनाने का प्रयास न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन के आदेशों की अवहेलना भी है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान को हिरासत में लिया। उधर, भाजपा के पदाधिकारियों का सपा से जुड़े व्यक्ति का धरना इस बात का संकेत है कि राजनीतिक दलों के बीच स्थानीय मुद्दे को लेकर कोई गहरी खाई नहीं है। इससे यह भी साबित होता है। कि स्थानीय मामले और राजनीतिक समर्थन अपनी जगह है। इस मामले में स्थानीय लोगां का कहना है कि सरकारी जमीन पर इस प्रकार का निर्माण और पुलसि का दखल होना सियासी रूप ले रहा था। विरोध प्रदर्शन में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, भानुशंकर पटेल, प्रमोद पटेल, सर्वेश पटेल, आनंद पटेल, अभय पटेल, धीरज साहू आदि शामिल थे।

