वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई, पुलिस आयुक्त ने अंगवस्त्र और उपहार देकर किया सम्मानित




वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।


समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त ने सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि भले ही वे सेवा से निवृत्त हो रहे हों, लेकिन उनके अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ भविष्य में भी पुलिस विभाग को मिलता रहेगा।


विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी:
अपर पुलिस उपायुक्त लाइन – श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन – डॉ. ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी:
उप निरीक्षक देवानन्द मिश्र – थाना मिर्जामुराद
उप निरीक्षक शंकर शरण पाण्डेय – थाना कैंट
उप निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला – अभिसूचना विभाग
लीडिंग फायरमैन मंशा राम – फायर सर्विस
लीडिंग फायरमैन मानवेन्द्र कुमार राय – फायर सर्विस

इस भावुक क्षण में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विभाग द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।


