वाराणसी: कार को पास देने में अनियंत्रित होकर पलटी बस, दर्जनों यात्री घायल, मची चीख-पुकार




वाराणसी, भदैनी मिरर। कार को पास देने के चक्कर में अनियंत्रित बस 8 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. बस में अलग अलग स्थानों के कुल 30 लोग सवार थे. यह घटना रविवार भोर करीब 4 बजे रोहनिया के सुइचक उसरा स्थित राजभर बस्ती के सामने मोहनसराय से गंगापुर जाने वाली रोड पर हुई. यात्रियों को कुंभ स्थान करवाकर बस श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को लेकर आ रही थी.


बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई. जानकारी होते ही मौके पर रोहनिया पुलिस पहुंची. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायल यात्रियों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भिजवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री इलाहाबाद कुंभ स्नान करने के बाद प्राइवेट बस द्वारा वाराणसी काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे थे.

इनको करवाया गया भर्ती
चौरल इंदौर (मध्य प्रदेश) निवासी लक्ष्मी नारायण चौहान उम्र 40 वर्ष, लोकेश पवार उम्र 35 वर्ष, नेहा व्यास उम्र 32 वर्ष, तथा सुख वृष्टि न्यू टाउन (कोलकाता) निवासी रणदीप ओझा उम्र 40 वर्ष को कबीर चौराहा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इसके अलावा बंगाल निवासिनी पूजा चक्रवर्ती को आराजी लाइन सीएससी तथा कुछ को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.



