Movie prime

सोनभद्र में ट्रेलर ने बोलेरो में मारी टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे दंपति समेत 4 की मौत, 11 लोग थे सवार

Ad

Ad
 
सोनभद्र में ट्रेलर ने बोलेरो में मारी टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे दंपति समेत 4 की मौत, 11 लोग थे सवार
Ad

यूपी, भदैनी मिरर। प्रयागराज महाकुंभ-2025 से लौट रहे एक बोलेरा में ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. बोलेरा सवार स्नान के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे. घटना सोनभद्र के बभनी के दरनखाड़ के पास हुई है.

Ad
सोनभद्र में ट्रेलर ने बोलेरो में मारी टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे दंपति समेत 4 की मौत, 11 लोग थे सवार

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने के अलावा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई है. जिसमें केशपाली (पुसौर) रायपुर, छत्तीसगढ़ निवासी ठाकुर राम यादव (58) और उनकी पत्नी रूक्मणी यादव (56) के अलावा लक्ष्मीबाई (30) और अनिल प्रधान (37) की मृत्यु हो गई है. सभी के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया दिया गया है.

Ad
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1888473925556048083?t=pd_CYvbHiIzbtflDcrot2g&s=19

उन्होंने बताया कि बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे. तीन लोगों को रामकुमार यादव (33), अभिषेक यादव (6) और अहान यादव (4) को सीएचसी बभनी में ही प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया, जबकि बेहतर इलाज के लिए  योगी लाल (36), दीलीप देवी (58), सुरेन्द्री देवी (32) और हर्षित यादव (ढाई वर्ष) को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Ad
सोनभद्र में ट्रेलर ने बोलेरो में मारी टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे दंपति समेत 4 की मौत, 11 लोग थे सवार
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad