मिल्कीपुर और दिल्ली में BJP की बड़ी जीत पर वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरके, बांटी मिठाईंयां




वाराणसी। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत और दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाया, मिठाइयां बांटी और जमकर आतिशबाजी की। वाराणसी में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोदई चौकी (नई सड़क) पर जबरदस्त उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लहराए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की।

मुस्लिम महिलाओं ने भी मनाया जश्न
दिल्ली में भाजपा की जीत से उत्साहित मुस्लिम महिलाओं ने लमही स्थित सुभाष भवन में जमकर आतिशबाजी की और 'योगी-मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए। भाजपा की इस जीत को देशभर में पार्टी की लोकप्रियता बढ़ने का संकेत बताया जा रहा है।

मिंट हाउस में कार्यकर्ताओं का जुलूस, जमकर आतिशबाजी
राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में मिंट हाउस स्थित सहकारी भवन पर भी जश्न मनाया गया। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ जुलूस निकाला, पटाखे जलाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

इस दौरान राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, "यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों, भाजपा की मजबूत रणनीति और उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा है।"

भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश
मिल्कीपुर और दिल्ली की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह से जश्न मना रहे हैं। पार्टी इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी उपलब्धि मान रही है और कार्यकर्ताओं का जोश और आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।


