Movie prime

वाराणसी के होटल में पनीर लबाबदार की जगह कस्टमर को परोसा दिया चिकन, वेटर से पूछने पर…

Ad

Ad
 
वाराणसी के होटल में पनीर लबाबदार की जगह कस्टमर को परोसा दिया चिकन, वेटर से पूछने पर…
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी के एक होटल में पनीर की जगह चिकन परोसने का मामला सामने आया है। ग्राहक को खाते समय एक टुकड़ा सख्त महसूस किया, जिससे शक हुआ। जब वेटर को बुलाकर जांच कराई गई, तो उसने स्वीकार किया कि वह चिकन का टुकड़ा था। वेटर ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।

Ad

पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया

घटना के बाद ग्राहक ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया। घटना शिवपुर स्थित होटल अद्रिका की है, जहां 9 लोग कंपनी की मीटिंग के लिए रुके थे। इनमें से 4 शाकाहारी और 5 मांसाहारी थे।

पनीर लबाबदार का ऑर्डर, लेकिन मिला चिकन

घटना के बारे में ग्राहक ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि बुधवार रात उन्होंने होटल के रेस्टोरेंट में खाने का प्लान बनाया। पनीर लबाबदार का ऑर्डर दिया गया। लेकिन खाते समय जब एक टुकड़ा सख्त लगा, तो जांच करने पर पता चला कि वह चिकन था।

Ad

जब वेटर से पूछा गया तो उसने गलती मानी और माफी मांगी। इसके बाद होटल मैनेजर विनय यादव को बुलाया गया, जिन्होंने भी गलती स्वीकार की।

किचन में हुआ गड़बड़झाला

ओम प्रकाश ने आगे बताया कि किचन देखने की मांग की गई, लेकिन होटल कर्मचारी शुरुआत में आनाकानी करते रहे। जब किचन का निरीक्षण किया गया, तो पाया गया कि एक ही कड़ाही में चिकन और पनीर दोनों पकाए जा रहे थे।

Ad

इससे शाकाहारी ग्राहकों की भावनाओं को ठेस पहुंची। ओम प्रकाश ने इसे धार्मिक आस्था का अपमान बताया और प्रशासन से मांग की कि महाकुंभ से पहले वाराणसी के सभी होटलों के किचन की सख्त जांच होनी चाहिए।

होटल पर पहले भी लगा था प्रतिबंध

गौरतलब है कि यह होटल सपा नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी ओपी सिंह का है। मार्च 2024 में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास न होने के कारण इसे सील कर दिया था।

Ad

Ad