Movie prime

अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात

Ad

 
अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। आज भले ही हमारा समाज और देश प्रगति की राह पर है, फिर भी कुछ कुप्रथाएं अब भी अपनी जड़ें जमाए हुए हैं। इन्हीं में से एक है दहेज प्रथा, जिसकी वजह से न जाने कितनी बेटियां अपनी खुशियां खो बैठती हैं और कई अब भी इसके दंश को झेल रही हैं। हाल ही में वाराणसी से दहेज प्रथा का एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां लालच ने एक पिता के अरमानों को चकनाचूर कर दिया। शादी के दिन दुल्हन को बिना लिए ही बारात वापस लौट गई।

Ad
अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात

शादी में दहेज की डिमांड से टूटा पिता का दिल

पिता भदौरा निवासी ने बताया उनकी बेटी की शादी चितईपुर निवासी विशाल जायसवाल से तय हुई थी। शादी का आयोजन 4 दिसंबर को वाराणसी के राजवंश पैलेस में किया गया था। उन्होंने बताया कि शादी का माहौल खुशी और उल्लास से भरा हुआ था, लेकिन जयमाल के समय अचानक लड़के ने कार की मांग कर दी। दूल्हे ने लड़की से कहा, "अगर कार नहीं दी गई तो मैं शादी नहीं करूंगा।" यह सुनकर लड़की के परिवार के होश उड़ गए। जब उन्होंने असमर्थता जताई, तो दूल्हा जयमाल के स्टेज से उठकर चला गया।

Ad
Ad
अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात

यह सुनते ही दुल्हन के पिता का दिल टूट गया। उन्होंने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन दूल्हे और उसके परिवार ने जिद नहीं छोड़ी और बारात बिना शादी किए ही लौट गई।

अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात

पिता की लाचारी और बेटी की आंखों में आंसू

पिता ने बताया कि, अपनी इज्जत बचाने के लिए लड़के और उसके परिवार को मनाने की हर संभव कोशिश की। परिवार ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। पिता ने टूटे हुए दिल से कहा, "मैंने अपनी बेटी की खुशियों के लिए सब कुछ किया, लेकिन वे लोग फिर भी संतुष्ट नहीं हुए। अचानक से कार कहां से लाऊं?"

Ad
अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात

पुलिस भी नहीं सुलझा पाई मामला

पिता ने बताया कि दुल्हे और उसके परिजनों के जाने के बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन दूल्हा और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया।

अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात

पिता ने आगे बताया कि लड़के वालों की मांग पर पहले ही ₹6.5 लाख बैंक ट्रांसफर, ₹12 लाख नकद, सोने की चेन और अंगूठी उपहार में दी गई थी। उन्होंने बताया कि अगस्त में धूमधाम से उन्होंने सगाई की भी रस्म की थी।

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1864666130520134086
अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात

लड़की के पिता ने मण्डुआडीह थाने में लिखित शिकायत दी है। परिजनों ने दुल्हें और उसके परिवारजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अगर कार नहीं मिली तो नहीं करूंगा शादी : जयमाल के समय दुल्हे ने कर दी कार की डिमांड, बिना शादी के ही लौटी बारात
Ad

Ad