हुक्काबार का संचालन हुआ तो चौकी प्रभारी से लेकर एसीपी कार्रवाई के लिए रहे तैयार, एडीसीपी की दो टूक
गैंगरेप की घटना का संज्ञान लेने के बाद बढ़ी सख्ती

Apr 12, 2025, 08:44 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खजुरी इलाके की 19 वर्षीया युवती को नशीला पदार्थ देखकर गैंगरेप की घटना का संज्ञान लेने के बाद कमिश्नरेट पुलिस अब सख्ती दिखाने के मूड में है. एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने तीन सर्किल कैंट, चेतगंज और भेलूपुर के एसीपी, थानेदार और चौकी प्रभारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की. सख्त लहजे में कहा कि चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के हुक्काबार का पता लगाए और एसीपी कार्रवाई करवाएं.
बैठक में स्पष्ट रुप से एडीसीपी ने कहा कि हुक्काबार संचालन के आरोप में जो पहले जेल जा चुके है, उनकी गतिविधि के बारे में पता लगाए. पुलिस हुक्काबार में ग्राहक बनकर जाए और कार्रवाई करें, लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी, थानेदार और एसीपी के खिलाफ कार्रवाई में देरी नहीं होगी. सिगरा, चेतगंज, जैतपुरा, कैंट, लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, लंका, भेलूपुर और चितईपुर थाना क्षेत्र में किसी भी स्थिति में -हुक्का बार का संचालन नहीं होना चाहिए.

एडीसीपी ने इसके साथ ही कहा कि कहीं भी अवैध तरीके से मादक पदार्थ की बिक्री नहीं होनी चाहिए. लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज, थानेदार और एसीपी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. एडीसीपी काशी जोन ने एसीपी भेलूपुर को-भेलूपुर और लंका थाना क्षेत्र के गंगा घाटों -में रोजाना रात में विशेष चेकिंग अभियान-चलाने का निर्देश दिया.



