
अब दालमंडी में भी निकला ‘आई लव मोहम्मद‘ जुलूस, चौक और लोहता थानों में मुकदमे दर्ज
चौक पुलिस ने दालमंडी में जुलूस निकालने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया



लोहता में भी निकाला गया था जुलूस और चिपकाए गए थे पोस्टर
सिगरा पुलिस ने भी किया आठ आरोपितों को गिरफ्तार
वाराणसी, भदैनी मिरर। कानपुर से पिछले निकली ‘आई लव मोहम्मद‘ जुलूस की चिंगारी और बरेली में बवाल के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। पिछले दिनों लल्लापुरा, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां में जुलूस निकाले जाने के बाद अब अल्पसंख्यकों की घनी आबादी वाले क्षेत्र दालमंडी में भी ‘आई लव मोहम्मद‘ जुलूस निकाला गया। इस मामले में चौक और लोहता पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास और बिना अनुमति दालमंडी जुलूस निकालने के मामले में शुक्रवार शाम 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। किया। चार नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हड़हा सराय निवासी अजहर मलिक, लल्लापुरा माताकुंड के नफीस अहमद, दालमंडी के आदिल और चौक क्षेत्र के वादी टोला निवासी इरफान हैं। उधर, पिछले दिनों लल्लापुरा में आई लव मोहम्मद जुलूस निकाले जाने के मामले में सिगरा पुलिस ने शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।


आरोपितों ने दालमंडी में ‘आई लव मोहम्मद लिखा‘ हुआ बैनर और पोस्टर लेकर बिना अनुमति जुलूस निकाला। आवागमन बाधित कर नारेबाजी की। इन आरोपितों और अज्ञात के खिलाफ दालमंडी चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, लोहता में सर तन से जुदा के नारे और आई लव मोहम्मद के पोस्टर के साथ जुलूस निकालने पर लोहता थाने में 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि बुधवार को कस्बे में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लेकर जुलूस निकाला गया था। कोटवा गांव में दीवारों पर पोस्टर चिपकाये गये थे। महमूदपुर चौकी इंचार्ज ऋतुराज मिश्रा की तहरीर पर 12 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

अब इन अशांति फैलाने की कोशिशों के बाद एक और हिंदू संगठन श्री हनुमान सेना का भी अचानक उदय हो गया। अब इस सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने आरोप लगाया है कि दालमंडी क्षेत्र में तकनीक का दुरुपयोग कर डीपफेक वीडियो बनाकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले दिनों लल्लापुरा में आई लव मोहम्मद जुलूस निकाले जाने के मामले में सिगरा पुलिस ने शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई थी। गौरतलब है कि कानपुर, उत्तराखंड से लगायत विभिन्न जिलों में इस तरह के जुलूस और प्रदर्शन के बाद वाराणसी के लल्लापुरा में ही पहला जुलूस निकला था। इसके बाद जिले में जगह-जगह जुलूस निकाले जाने लगे हैं।


