Movie prime

मेरे बैग में बम है...वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री ने दी धमकी, मचा हड़कंप

Ad

 
Varanasi Aitrport
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Varanasi : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर शनिवार रात एक विमान यात्री द्वारा बम की धमकी देने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस समय हुई जब बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ की तैयारी कर रही थी। धमकी मिलते ही विमान के क्रू और यात्री डर गए।

Ad

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-499, जो रात 10:24 बजे उड़ान भरने वाली थी, एप्रन से रनवे की ओर बढ़ ही रही थी कि एक यात्री ने जोर से चिल्लाकर कहा कि उसके बैग में बम है। इस धमकी ने एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोगों को हड़कंप मचाया।

Navneeta

इस पर तुरंत पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया और विमान को वापस एप्रन पर लाया गया। यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतारा गया और विमान को आइसोलेशन में खड़ा कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

Ad

आरोपी की पहचान कनाडा के नागरिक योहानाथन निशिकांत के रूप में हुई, जो विमान में अपनी सीट छोड़कर आगे आकर बैठ गया था। जब क्रू मेंबर्स ने उसे अपनी सीट पर लौटने को कहा, तो वह भड़क उठा और बम की धमकी देने लगा।

life line hospital

सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच की और बम निरोधक दस्ते ने लगभग पांच घंटे तक विमान और यात्रियों के सामान की तलाशी ली। हालांकि, किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दौरान सभी यात्री टर्मिनल में ही रुके रहे। भय और भूख के बीच रात बिताने के बाद जब सब कुछ सामान्य पाया गया, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Ad

सुबह 5 बजे आरोपी को फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। और उसकी जांच के दौरान उसके पास से कनाडा का पासपोर्ट बरामद हुआ है। आईबी-एलआयू समेत अन्य खुफिया एजेंसियां इस यात्री से पूछताछ कर रही हैं। फूलपुर एसएचओ ने बताया कि यात्री को फूलपुर थाने लाया गया है, जहां आईबी-एलआयू और अन्य खुफिया एजेंसियों द्वारा उसकी गहन पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

Ad

Ad