Movie prime
Ad

दहेज प्रताड़ना के बाद पति ने कर ली दूसरी शादी! पुलिस ने 14 ससुरालियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

डोमैला गांव का मामला, 2016 में हुई थी शादी, दो बच्चे पैदा होने के बाद भी किया जाता रहा प्रताड़ित

Ad

 
Fir
WhatsApp Group Join Now

Ad

बच्चों समेत मारपीट कर घर से निकाल मायके भेजा

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला गांव निवासी लालमन सोनकर ने अपनी पुत्री बबिता देवी के ससुराल पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया।

लालमन का कहना है कि बेटी की शादी जनवरी 2016 में जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी गुलाब सोनकर के पुत्र मुकेश सोनकर के साथ की थी। बबिता ने पुलिस आयुक्त को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि शादी के एक वर्ष बाद उसे एक पुत्री हुई। पुत्री के जन्म के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये और एक अपाचे मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि दहेज न देने पर उसे घर से निकालने और पति की दूसरी शादी कराने की धमकी दी गई। इसके बावजूद वह ससुराल में रही और वर्ष 2019 में उसे एक पुत्र हुआ। आरोप है कि इस दौरान देवर द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें की जाती रहीं।

Ad
Ad
Ad

दहेज की मांग पूरी न होने पर वर्ष 2022 में उसके साथ मारपीट कर उसे दोनों बच्चों सहित मायके भेज दिया गया, तब से वह मायके में ही रह रही है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि इसी बीच उसे जानकारी मिली कि पति मुकेश सोनकर ने उसके रहते दूसरी शादी कर ली है। इस संबंध में उसने बरसठी थाना (जौनपुर) में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने पुलिस आयुक्त के आदेश पर पति मुकेश सोनकर, श्वसुर गुलाब सोनकर, चचिया ससुर पप्पू उर्फ बबलू, सास आशा देवी, चचिया सास माधुरी देवी, जेठ संजय सोनकर, राहुला सोनकर, जेठानी रीशु व संगीता, देवर दीपु उर्फ बीनू, ननद सोनम, ननदोई मनोज तथा सोनू और छोटू सोनकर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Ad
Ad