
मुकदमें से आहत युवक ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, शव रखकर परिजनों ने किया था जाम
राजातालाब-जमुआ मार्ग को ग्रामीणों ने किया थाजाम, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Jul 26, 2025, 08:41 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चित्तापुर गांव निवासी विक्रम साहनी (22) ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार 21 जून को दर्ज एक मुकदमें से आहत होकर विक्रम ने यह आत्मघाती कदम उठाया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विक्रम अपराह्न वाराणसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक के पास कुछ देर टहला और फिर सामने से आ रही वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेने लगी, लेकिन इसी दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने शव छीनकर गांव के ही विपक्षी के दरवाजे पर रख दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।


विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन की दखल
विक्रम की मौत के बाद ग्रामीणों ने राजातालाब-जमुआ (मिर्जापुर) मार्ग को भी जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गांव की ही एक महिला ने फर्जी छेड़खानी और मारपीट का केस दर्ज कराया था, जबकि मामला पूरी तरह झूठा था। ग्रामीणों का कहना है कि विक्रम पर केस और धमकियों से वह मानसिक तनाव में था।


घटना के बाद राजातालाब थाने और मिर्जामुराद थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम राजातालाब शांतनु कुमार और एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे बाद जाम खत्म करवाया।
परिवार की हालत बदतर
विक्रम तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर का मुख्य सहारा भी। बेटे का शव देखकर मां बेसुध हो गईं। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि युवक पर दर्ज मुकदमे में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी।


