Movie prime

शहरी क्षेत्र के 81 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कल लगेगी एचपीवी वैक्सीन

Ad

Ad
 
CMO
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं जिला प्रशानन के दिशा-निर्देश में शुक्रवार को जनपद के शहरी क्षेत्र के 81 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सर्वाइकल कैंसर के लिए 9 से 14 वर्ष की  किशोरियों को जीवन रक्षक एचपीवी वैक्सीन लगाई जायेगी। इसके लिए सभी प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया गया है कि प्रत्येक 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के अभिभावकों से वैक्सीन लगाये जाने के लिए सहमति पत्र एवं आधार कार्ड अवश्य प्राप्त कर लें|

Ad

 इसका माइक्रो प्लान बना लिया गया है और टीकाकरण कर्मियों की डयूटी लगा दी गई है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है, जिसे टीकाकरण से 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। यह टीका युवा अनस्टॉपेबल संस्था के सौजन्य से दो डोज़ में छह महीने के अंतराल पर लगाया जाएगा। यह वैक्सीन किशोरियों की 4 तरह के वायरस से सुरक्षा करती है। आने वाले दिनों में यह टीका 22 वर्ष तक की बच्चियों को भी लगाया जायेगा। एचपीवी टीकाकरण गर्भाशय ग्रीवा, योनि और वुल्वर कैंसर जैसे कैंसर से बचाव में काफी मददगार है। 

Ad

अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चियों को एचपीवी का टीका लगवाने में बढ़-चढ़ का हिस्सा लें, जिससे भविष्य में उन्हें होने वाली सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाया जा सके।

Ad

Ad