Movie prime

चाइनीज मंझे से युवक की मौत के मामले में जगी न्याय की आश 

हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कज्जाकपुरा निवासी परिवार से की मुलाकात

Ad

 
....
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

बंधाया ढांढस, कहा-निःशुल्क लड़ेगे मुकदमा, दिलाएंगे आर्थिक मदद,

31 दिसंबर 2024 को लहरतारा फ्लाईओवर पर हुई थी घटना, अस्पाल में हुई थी विवेक शर्मा की मौत

वाराणसी, भदैनी मिरर। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हुई कज्जाकपुरा निवासी विवेक शर्मा (25) की मौत मामले में अब परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. विवेक की मां और बहन ने हाइकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी से मुलाकात कर अपनी वेदना व्यक्त की. जिस पर अधिवक्ता ने उम्मीद दिलाया की न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा.

Ad


कोई दूसरा घटना का शिकार न हो


प्रतिबंध के बाबजूद मकर संक्रांति पर धड़ल्ले से होने वाले कातिल मांझे से कोई और शिकार न हो, इसका संकल्प विवेक का परिवार ले चुका है. उनकी मां ने अधिवक्ता सौरभ से कहा कि घटना के वक्त बाइक पर वह खुद मौजूद थी. जिस तरह उनके बेटे ने तड़पकर दम तोड़ा वैसे किसी अन्य परिवार का सदस्य अपने से न बिछड़े. 

Ad

निःशुल्क लड़ेंगे केस

अधिवक्ता सौरभ तिवारी नें विवेक की मां और बहन को भरोसा दिलाया की न्यायालय के माध्यम से जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करवाई जाएगी. इस केस को वह निःशुल्क लड़ेंगे, इसका उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया.

Ad

यह रहा पूरा घटनाक्रम

घटना 31 दिसंबर 2024 की है. नाना के बरसी में शामिल होने अपनी मां और बहन को बाइक पर बैठाकर  कज्जाकपुरा निवासी विवेक शर्मा अपने ननिहाल लहरतारा जा रहे थे. लहरतारा फ्लाईओवर के पास उड़ती पतंग में लगा चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया. चाइनीज मांझे से उनका गला कट गया और तड़पने लगे. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Ad

Ad