
Varanasi में मुख्यमंत्रियों संग गृहमंत्री ने की रात्रिभोज, CM योगी ने की मेजबानी
काशी में पहली बार मंगलवार को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक

Updated: Jun 23, 2025, 22:53 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को काशी में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की पूर्व संध्या पर सोमवार को वाराणसी के एक तारांकित होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तीन मुख्यमंत्रियों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। 


इससे पहले योगी ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाह की अगवानी की। वहां से शाह बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे और बाबा काल भैरव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की। वहां से वह होटल पहुंचे जहां सीएम योगी ने शाह और तीन मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। इसकी मेजबानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।


मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मंगलवार को
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक होगी। मध्य क्षेत्रीय परिषद में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ- साथ प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री भाग लेंगे। राज्य सरकार के मुख्य सचिव, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।





