Movie prime

वाराणसी के पांडेयपुर चौराहे पर श्मशान की थीम पर बनाई गई होलिका, लोगों में कौतूहल

होलिका क्लब खजुरी की ओर से की गई है तैयारी
Ad

Ad
 
pandeypur
WhatsApp Group Join Now
Ad

1. लकड़ी से सजाई गई है चिताएं

2. कटआउट से तैयार किए गए परिजन 

वाराणसी, भदैनी मिरर। व्यस्ततम पांडेयपुर चौराहे पर होने वाली होलिका दहन के स्थान को श्मशान के रुप में तैयार किया है. उधर से आने- जाने वाले लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय बना हुआ है. होलिका की प्रतिमा के अलावा आस-पास चिता सजाई गई है. इसके अलावा शवदाह करते डोम को दिखाया गया है, इसके अलावा परिजन संस्कार भी कर रहे है. 

Ad

BNS

कलाकारों ने किया तैयार

आयोजकों ने बताया कि इंटरनेट के जमाने में लोगों का आकर्षण बढ़े इसको लेकर हम लोगों ने यह तैयार किया है. वर्ष 1998 से स्थापित होलिका क्लब खजुरी (पांडेयपुर) की ओर से पांडेयपुर चौराहे पर होलिका दहन होता रहा है. पहली बार मोक्ष स्थान श्मशान बनाया गया है. इसको संस्था के पदाधिकारी और मेंबर्स ने बनवाया है.

Ad

pandeypur news 1

आयोजन समिति से जुड़े मुकेश यादव ने बताया कि बनारस की मस्ती पूरे विश्व में अलग है. यह होलिका अपने निर्धारित तिथि में ही जलाई जाएगी. हम लोग अलग उमंग और उल्लास के साथ होलिका जायेंगे और रंगों का पर्व मनाएंगे. बताया कि यहां चिता भस्म की होली नहीं बल्कि रंगों की होली खेली जाएगी.

Ad

Navneeta

Ad

Ad