होली पर वाराणसी में जमकर झलके जाम, एक दिन में काशीवासी गटक गए इतने करोड़ की शराब




वाराणसी। होली के जश्न में काशीवासियों ने शराब की खपत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आम दिनों में जितनी शराब एक महीने में बिकती है, उतनी सिर्फ एक दिन में गटक ली गई। आंकड़ों के अनुसार, जिले भर में होली के दिन करीब 25 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक और सामान्य दिनों से 5-7 गुना ज्यादा थी।

अंग्रेजी शराब की बढ़ी मांग
इस बार होली पर अंग्रेजी शराब की बिक्री ने देसी शराब को भी पीछे छोड़ दिया। वाराणसी के 697 शराब दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी और हर वर्ग के लोग शराब खरीदते नजर आए।
1 अप्रैल से नए ठेकेदारों को मिलेंगे शराब दुकानें
आबकारी अधिकारी कमल कुमार दुबे ने बताया कि 1 अप्रैल से नए ठेकेदार इन 697 दुकानों को संभालेंगे। इससे पहले, पुराने ठेकेदार तेजी से अपना बचा हुआ स्टॉक निकालने में जुटे हुए हैं।

73 करोड़ में बिके शराब दुकानों के आवेदन फॉर्म
इस साल शराब दुकानों के लाइसेंस के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही। 697 ठेकों के लिए 12,416 लोगों ने आवेदन किया, जिससे सिर्फ फॉर्म बिक्री से ही 73 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
होली पर तय समय तक ही खुले ठेके
शासन के निर्देशानुसार, होली पर शराब की दुकानें निर्धारित समय तक ही खुली थीं। पूरे दिन ठेके बंद रहने के बाद शाम 5 बजे से बिक्री शुरू हुई, जिसके बाद भारी संख्या में लोग शराब खरीदने पहुंचे।

आबकारी विभाग के अनुसार, वाराणसी में सामान्य दिनों में शराब से हर दिन 1 करोड़ रुपये की आय होती है। लेकिन होलिका दहन और होली की रात यह आंकड़ा कई गुना बढ़ गया, जिससे सरकारी राजस्व में भी भारी इजाफा हुआ।

