Movie prime

होली पर वाराणसी में जमकर झलके जाम, एक दिन में काशीवासी गटक गए इतने करोड़ की शराब

Ad

 
Wine
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। होली के जश्न में काशीवासियों ने शराब की खपत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आम दिनों में जितनी शराब एक महीने में बिकती है, उतनी सिर्फ एक दिन में गटक ली गई। आंकड़ों के अनुसार, जिले भर में होली के दिन करीब 25 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक और सामान्य दिनों से 5-7 गुना ज्यादा थी।  

Ad

Bahal Cloth

अंग्रेजी शराब की बढ़ी मांग
 

इस बार होली पर अंग्रेजी शराब की बिक्री ने देसी शराब को भी पीछे छोड़ दिया। वाराणसी के 697 शराब दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी और हर वर्ग के लोग शराब खरीदते नजर आए।  

BNS

1 अप्रैल से नए ठेकेदारों को मिलेंगे शराब दुकानें


आबकारी अधिकारी कमल कुमार दुबे ने बताया कि 1 अप्रैल से नए ठेकेदार इन 697 दुकानों को संभालेंगे। इससे पहले, पुराने ठेकेदार तेजी से अपना बचा हुआ स्टॉक निकालने में जुटे हुए हैं।  

Ad

Navneeta

73 करोड़ में बिके शराब दुकानों के आवेदन फॉर्म
  
इस साल शराब दुकानों के लाइसेंस के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही। 697 ठेकों के लिए 12,416 लोगों ने आवेदन किया, जिससे सिर्फ फॉर्म बिक्री से ही 73 करोड़ रुपये की कमाई हुई।  

SAS

होली पर तय समय तक ही खुले ठेके

शासन के निर्देशानुसार, होली पर शराब की दुकानें निर्धारित समय तक ही खुली थीं। पूरे दिन ठेके बंद रहने के बाद शाम 5 बजे से बिक्री शुरू हुई, जिसके बाद भारी संख्या में लोग शराब खरीदने पहुंचे। 

Ad

Vikash Singh
 
आबकारी विभाग के अनुसार, वाराणसी में सामान्य दिनों में शराब से हर दिन 1 करोड़ रुपये  की आय होती है। लेकिन होलिका दहन और होली की रात यह आंकड़ा कई गुना बढ़ गया, जिससे सरकारी राजस्व में भी भारी इजाफा हुआ।

Ad

Ad