प्राथमिक विद्यालय धन्नीपुर में हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 300 से अधिक लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप




वाराणसी: हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन के तत्वावधान में आज प्राथमिक विद्यालय, धन्नीपुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी पहल के तहत 300 से अधिक लोगों—बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों—ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री वैभव श्रीवास्तव और सक्रिय समाजसेवियों बबलू बिंद, राहुल राय, अनुज सिंह एवं हिमांशु त्रिपाठी द्वारा की गई। इस शिविर में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. प्रिय रंजन (फाउंडेशन सचिव), डॉ. अभिषेक सिंह, और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. के. सिंह द्वारा बीपी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन की जाँच की गई और निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श तथा दवाएं भी वितरित की गईं।

लोहता, लहरतारा, मंडुवाडीह और आसपास के क्षेत्रों से आए मरीजों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिविर की उपयोगिता की सराहना की।
हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है- "स्वस्थ भारत का निर्माण, हर व्यक्ति को स्वास्थ्य की सुविधा". संस्था विगत वर्षों से समाज के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में निरंतर कार्यरत है। फाउंडेशन ने भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित करते रहने की प्रतिबद्धता जताई है।

धन्नीपुर के ग्राम प्रधान फकीर अली ने इस नेक पहल के लिए फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांवों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

