Movie prime
Ad

हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने गरीब परिवारों संग मनाई दीपावली, बांटा मिठास और मानवता का उजाला

बड़ी पट्टिया बस्ती में बच्चों संग बांटे गए दीप, मिठाई और पटाखे - मुस्कुराते चेहरों से रोशन हुई दीपावली

Ad

 
Varanasi
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। दीपावली के अवसर पर जहां पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा, वहीं हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने उन घरों में भी दीप जलाए जहाँ अब तक अंधेरा पसरा था। संगठन के कार्यकर्ता बड़ी पट्टिया बस्ती पहुँचे और गरीब व जरूरतमंद परिवारों, खासकर बच्चों के बीच मिठाइयाँ, दीये और पटाखे वितरित कर दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।
जब बच्चों के हाथों में दीये और पटाखे आए, उनके चेहरों की मुस्कान और चमकती आँखें इस बात की गवाह बनीं कि अब उनकी दीपावली भी रोशन है। यह पहल केवल वस्तुएँ बाँटने तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह प्रेम, सहानुभूति और मानवता के सच्चे संदेश को फैलाने का कार्य बनी।
Ad
Ad
Ad
फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि हर जलता दिया किसी झोपड़ी या तंग गली में यह संदेश देता है कि असली रोशनी वही है जो दूसरों के जीवन को प्रकाशित करे।
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य - समाजसेवी बबलू बिंद, डॉ. अभिषेक, डॉ. प्रियरंजन, ओंकार सिंह, हिमांशु त्रिपाठी और वैभव श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में अतुल श्रीवास्तव और अंजनी का सहयोग सराहनीय रहा।
Ad
फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने कहा - “हर मुस्कुराता चेहरा एक जलता हुआ दीपक है, जो दूसरों को प्रकाश देता है। हर साझा की गई खुशी इस बात का प्रमाण है कि इंसानियत अब भी जिंदा है।”
हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन का यह प्रयास दीपावली के सच्चे अर्थ - प्रकाश, उल्लास और समर्पण का जीवंत उदाहरण बन गया।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB