पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टली, अब 9 जनवरी को होगी बहस
चौक थाने के मामले में जिला जज की अदालत ने वादी को जवाब दाखिल करने के लिए एक दिन का समय दिया, जेल में बिगड़ी तबीयत
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौक थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले में आजाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में गुरुवार को सुनवाई के दौरान वादी पक्ष की ओर से समय मांगे जाने के कारण बहस नहीं हो सकी।



जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान वादी के अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह ने अदालत में वकालतनामा दाखिल करते हुए जवाब प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया। इसका पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अनुज यादव ने कड़ा विरोध किया।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने वादी पक्ष को केवल एक दिन का समय देते हुए जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 9 जनवरी की तिथि तय कर दी।
क्या है पूरा मामला
इस प्रकरण में बड़ी पियरी निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के नेता एवं वीडीए के मानद सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने 9 दिसंबर को चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
एफआईआर में आरोप लगाया गया कि 30 नवंबर को अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अम्बरीश सिंह भोला पर आपराधिक मामलों में संलिप्तता के झूठे आरोप लगाए गए। साथ ही बहुचर्चित कफ सिरप मामले में बिना किसी साक्ष्य के उनका नाम जोड़ते हुए भ्रामक जानकारी फैलाई गई।
वादी का कहना है कि इन आरोपों से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंची है।

पत्नी समेत तीन लोगों पर मुकदमा इस मामले में पुलिस ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
देवरिया से लाकर किया गया था कोर्ट में पेश
मामले में पेशी के लिए अमिताभ ठाकुर को हाल ही में देवरिया जेल से वाराणसी लाया गया था, जहां कोर्ट में पेश करने के बाद उनका न्यायिक रिमांड बनाया गया। इसके बाद पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा में पुनः देवरिया जेल ले गई थी।
जेल में बिगड़ी तबीयत, मेडिकल कॉलेज रेफर
इसी बीच पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार- रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच उन्हें हृदय संबंधी परेशानी हुई। जेल चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद स्थिति गंभीर पाते हुए पहले देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज और फिर
गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज रेफर किया। अधिवक्ता प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, अमिताभ ठाकुर को वार्ड नंबर 11 (मेडिसिन इमरजेंसी) में भर्ती कराया गया है।
