
हनुमान जयंती पर हुआ विश्व कल्याण यज्ञ और सम्मान समारोह, उत्कृष्ट चिकित्सकों को मिला सम्मान
विश्व कल्याण के लिए हवन, सुंदरकांड पाठ और समाजसेवा में योगदान देने वाले चिकित्सकों को किया गया सम्मानित- समारोह में शामिल हुए राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल व अन्य गणमान्य

Oct 20, 2025, 21:01 IST

WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व कल्याण हेतु यज्ञ और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर स्थित श्री देवाधिदेव मंदिर में गायत्री परिवार के पंडित दिनेश आर्य, एम.बी. सिंह और आर्य समाज के विद्वानों ने विधिवत पूजा-अर्चना की।
हवन के दौरान एपेक्स हॉस्पिटल परिवार की ओर से डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. कृष्णा सिंह, डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. अनूप पटेल, डॉ. क्रिसेल पटेल सहित समस्त टीम ने आहुति देकर विश्व कल्याण की मंगल कामना की।
पूजन के उपरांत सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मुकेश जी एवं उनकी मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसमें अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी और परिवारजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सम्मिलित हुए।



प्रसाद वितरण के बाद आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल, पूर्व आईएएस प्रवीण सिंह, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा और हंसराज विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा पूर्वांचल और वाराणसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने हेतु किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को सराहा गया।

इनमें किडनी ट्रांसप्लांट,
17 वर्षीय किशोरी के गर्भाशय कैंसर का सफल उपचार,
रीढ़ की हड्डी में फंसी बुलेट निकालने जैसी जोखिम भरी सर्जरी,
स्पाइन ट्यूमर ऑपरेशन,
22 हजार से अधिक लैप्रोस्कोपी सर्जरी,
वेंटिलेटर पर एंजियोग्राफी व पेसमेकर इंप्लांटेशन,
7 माह की गर्भवती महिला की ईआरसीपी प्रक्रिया,

सर्वाधिक पेट सीटी कैंसर जांच,
स्नेक बाइट एवं पॉइज़न प्रबंधन,
एनएबीएल 2025 एक्रिडिटेशन
जैसे कार्य शामिल हैं।
मुख्य अतिथियों ने इन सराहनीय कार्यों के लिए एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों, कंसल्टेंट्स, नर्सिंग स्टाफ और सोशल वर्क टीम को मेडल और सम्मान पत्र प्रदान किए। विशेष रूप से गरीब मरीजों के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने में योगदान देने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल परिवार के सभी कंसल्टेंट, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी मौजूद रहे।

