Movie prime
Ad

खोए फोन के साथ मुस्कानें भी लौटीं: वाराणसी कैंट जीआरपी ने दिवाली से पहले 30 लाख के 200 फोन बरामद किए 

त्योहार से पहले जीआरपी ने यात्रियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान — 2 से 3 महीने की मेहनत के बाद बरामद किए 200 मोबाइल फोन

Ad

 
varanasi-grp-returned-lost-mobiles-before-diwali
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। त्योहारों के मौसम में यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने वाली पहल करते हुए वाराणसी कैंट जीआरपी ने दिवाली से पहले एक अनोखा उपहार दिया है। जीआरपी ने करीब 200 यात्रियों को उनके चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटा दिए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

Ad
Ad
Ad

जीआरपी कैंट प्रभारी रजोल नागर ने बताया कि ये सभी मोबाइल फोन विभिन्न चोरी की घटनाओं में बरामद किए गए थे। उन्होंने कहा - “आज हमने पूर्व में हुई घटनाओं में बरामद मोबाइल यात्रियों को सौंपे हैं। कई यात्री दूसरे राज्यों — छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल — से यात्रा करते हैं। इनका मोबाइल ट्रेस करने में 2 से 3 महीने का समय लगा, लेकिन हमने दिवाली से पहले उन्हें वापस लौटाकर एक छोटा-सा उपहार देने की कोशिश की है।”

Ad

उन्होंने आगे बताया कि मोबाइल की ट्रेसिंग और सत्यापन में पुलिस टीम को कई तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन धैर्य और लगन से काम करते हुए सभी मोबाइल का सफल निस्तारण किया गया।

यात्रियों ने भी जीआरपी के प्रयासों की खुलकर सराहना की। एक यात्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा -“हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारी खोई हुई मोबाइल हमें वापस मिल जाएगी। वाराणसी कैंट जीआरपी को दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इतनी सरलता से हमारी डिवाइस लौटाई।”

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB