
वाराणसी के शिवपुर में रामलीला का भव्य मंचन: सेतु निर्माण और रामेश्वर पूजन की झांकी ने किया मंत्रमुग्ध
धर्मनगरी काशी में शिवपुर रामलीला में सेतु निर्माण, रामेश्वर पूजन और सुबेल गिरी की झांकी का भव्य मंचन, सैकड़ों भक्त बने साक्षी।

Oct 1, 2025, 10:04 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी। धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में इस बार नवरात्रि के पावन अवसर पर शिवपुर में रामलीला का आयोजन भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम लेकर आया। मंगलवार को हुए इस मंचन में भगवान श्रीराम की पावन लीलाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
रामलीला के मंचन में समुद्र पर सेतु निर्माण की कथा, भगवान श्रीराम द्वारा रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना और सुबेल पर्वत की झांकी का आकर्षक मंचन हुआ। कलाकारों की भावपूर्ण अदायगी और भव्य मंच सज्जा ने दर्शकों को रामायण के युग में पहुंचा दिया।
सैकड़ों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन के साक्षी बने और लगातार जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा माहौल गूंज उठा। आयोजन समिति के अनुसार, इस रामलीला का उद्देश्य नई पीढ़ी को हमारी सनातन सांस्कृतिक धरोहर और भगवान राम के आदर्शों से जोड़ना है।


रामलीला के इस मंचन ने न केवल भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी और मजबूत किया। दर्शकों ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि यह केवल एक धार्मिक मंचन ही नहीं, बल्कि काशी की परंपरा और आस्था का जीवंत उत्सव है।


