Movie prime

BNS स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार कृतियों से लोगों को किया मोहित

Ad

 
BNS स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार कृतियों से लोगों को किया मोहित
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। बीएनएस स्कूल, कुरसातो, चौखण्डी के प्रांगण में गुरुवार को भव्य 'कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी' का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में प्राइमरी, जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार कृतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

BNS स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार कृतियों से लोगों को किया मोहित

इस कार्यक्रम का उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रामानंद राय और वीजुअल एवं फाइन आर्ट्स विभाग के डॉ. सुरेश चंद्र जांगिड़ ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ प्रदर्शनी की शुरुआत की। मुख्य अतिथियों ने छात्रों को कला और विज्ञान के आधुनिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए ऐसी प्रदर्शनियों के महत्व को रेखांकित किया।

Ad

कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी की झलकियां

कला प्रदर्शनी में छात्रों ने भारत की प्रमुख भवन निर्माण शैलियों का प्रदर्शन किया, जबकि प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने कार्टून पात्रों और प्राकृतिक सुंदरता को लैंडस्केप पर सजीव किया।

BNS स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार कृतियों से लोगों को किया मोहित

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने ऊर्जा संचयन और संरक्षण जैसे विषयों पर शानदार प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। ऊर्जा संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और जल-स्वच्छीकरण पर आधारित इन मॉडलों को अभिभावकों और दर्शकों ने खूब सराहा।

Ad

पुरस्कृत कृतियां

-कला प्रदर्शनी

  • प्रथम: वैष्णवी मोदनवाल (कक्षा 11 बी)
  • द्वितीय: अनुष्का सिंह (कक्षा 11 सी)
  • तृतीय: चिन्मय मौर्या (कक्षा 9 ए)
  • विज्ञान प्रदर्शनी
  • प्रथम: अंकित सिंह एवं ऋषभ यादव (कक्षा 11 बी) – वाटर फाउंटेन प्रोजेक्ट
  • द्वितीय: शैली एवं आकृति (कक्षा 9 अ) – ब्रेन प्रोजेक्ट
  • तृतीय: दिव्यांश, आयुष, रुद्र, पवन एवं हर्ष (कक्षा 6) – लेजर सेक्यूरिटी सिस्टम
BNS स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार कृतियों से लोगों को किया मोहित

प्रदर्शनी को सफल बनाने में कला शिक्षिका पूजा सिंह और विज्ञान शिक्षकों लक्ष्मण प्रसाद कश्यप, शैलेश मौर्या, प्रशांत त्रिपाठी और नेहा सिंह का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के निदेशक संदीप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. त्रिभुवन पांडेय और उपप्रधानाचार्य डॉ. महीश त्रिपाठी ने छात्रों की कृतियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Ad
Ad

Ad