गोदौलिया-मैदागिन नो व्हीकल जोन: न्यू ईयर पर काशी में 5 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना
यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 3 राजपत्रित अधिकारी समेत 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
काशी विश्वनाथ दर्शन और गंगा घाटों की ओर बढ़ेगी भीड़
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध लागू
वाराणसी। नए साल के स्वागत और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए देशभर से पर्यटकों का काशी आगमन शुरू हो गया है। प्रशासनिक अनुमान के अनुसार नववर्ष के मौके पर वाराणसी में 5 लाख से अधिक सैलानी पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं।



गोदौलिया-मैदागिन क्षेत्र नो व्हीकल जोन
काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों की ओर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान इस मार्ग पर पैडल रिक्शा और दोपहिया वाहनों का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।
अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा के अनुसार, अमर उजाला तिराहा से लहुराबीर होते हुए मैदागिन, विशेषरगंज से गोलगड्डा की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। गोदौलिया से केजीएम और मैदागिन की ओर टू-व्हीलर भी नहीं चल सकेंगे।


200 अतिरिक्त पुलिसकर्मी संभालेंगे यातायात
नववर्ष के अवसर पर काशी जोन और वरुणा जोन में 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही तीन राजपत्रित अधिकारी दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया और अस्सी क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

दशाश्वमेध-गोदौलिया मार्ग पर पुलिसकर्मी रस्सियों से डिवाइडर बनाकर, लाउड हेलर की मदद से भीड़ को नियंत्रित करेंगे, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्ग रहेंगे बंद
नए साल पर गंगा स्नान और घाट भ्रमण के लिए भारी भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों की ओर जाने वाले अधिकांश मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इससे पैदल श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।
चप्पू वाली नावों पर प्रतिबंध
सुरक्षा व्यवस्था के तहत चप्पू वाली नावों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा ने बताया कि गंगा घाटों पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
शुक्रवार की शाम उन्होंने रविदास घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया और गंगा में संचालित सभी नावों की जांच की। नाविकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।
कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती
कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि नववर्ष पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, जाम या दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। लगातार मॉनिटरिंग और फील्ड ड्यूटी के जरिए हालात पर नजर रखी जाएगी।
