Movie prime
Ad

छात्राओं और महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, मिला प्रमाण पत्र

विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स की ओर से दस दिनों तक दिया गया प्रशिक्षण

Ad

 
,arshal art
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

अहमदाबाद विमान हादसे में मृतको को दी गयी श्रद्धांजलि

वाराणसी, भदैनी मिरर। दानियालपुर, सोना तालाब स्थित विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स की ओर से आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर (1से 10 जून) के प्रतिभागियों को रविवार को प्रमाण वितरित किया गया। इस दौरान अमदाबाद प्लेन दुर्घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

Ad
Ad

इस शिविर में दर्जनों छात्राओ और महिलाओं ने आत्म रक्षा का प्रशिक्षण लिया। लगातार 10 दिनों तक विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स के निदेशक रमाशंकर विश्वकर्मा के देख रेख में शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम भावना (बरेका कर्मचारी एवं समाज सेविका व रोल बाल स्पोर्ट एसोशिएशन, संयुक्त सचिव) व अजय कुमार सिंह (कारगिल योद्धा) के संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद माता सरस्वती की वंदना एकेडमी की सीनियर स्टूडेंट तेजस्विनी विश्वकर्मा, अंकिता कुशवाहा, साधना गुप्ता, बेबी जायसवाल व खुशी राजभर ने प्रस्तुत किया।

Ad
Ad

मुख्य अतिथि को माल्यार्पण लक्ष्मी मिश्रा ने ओर अजय कुमार सिंह को गोविंद विश्वकर्मा ने माल्यार्पण किया। शिविर में छात्राओं और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के कई टिप्स सिखाये गए। बताया गया कि छेड़खानी से खुद का बचाव, लाठी से हमले का बचाव, ऑटो या बस में सफर के दौरान छेड़खानी से बचाव कैसे करें, साथ अपने बालों के हेयर पिन, पेन, चाभी, मोबाइल व अपने स्वयं के हाथों का इस्तेमाल कर खुद की रक्षा कैसे की जा सकती है। शिविर में एकेडमी की सीनियर छात्राएं अंकिता कुशवाहा, तेजस्विनी विश्वकर्मा, खुशी राजभर, साधना गुप्ता व बेबी जायसवाल ने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया।

Ad

शिविर में सीनियर स्टूडेंट संदीप प्रजापति, दीपू मौर्या, करन भारद्वाज व रेहान अंसारी का सहयोग रहा। समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि एम भावना व अजय कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया। मुख्य अतिथि ने कहाकि आत्मरक्षा के गुर सीखने से महिलाएं, छात्राएं सशक्त होंगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। छात्राओं और महिलाओं को किसी न किसी कार्य से घरों से निकलकर बाहर जाना ही पड़ता है। यदि उन्होंने आत्मसुरक्षा के गुर सीखे हैं तो अपना बचाव कर सकेंगी। इसलिए सेल्फ डिफेंस का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। पार्षद जितेंद्र कुशवाहा ने भी शिविर की सराहना की। अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम का संचालन विवेक विश्वकर्मा व सुधांशु श्रीवास्तव ने और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान दीपू, संदीप, करन, अभिषेक, साहिल, संदीप, रेहान, सौरभ, पलक, साधना, बेबी, तेजस्विनी, अंकिता, खुशी सहित आदि रहे।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB