Movie prime

रामनगर थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज, बिहार के रहने वाले है दोनों गांजा तस्कर

Ad

Ad
 
रामनगर थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज, बिहार के रहने वाले है दोनों गांजा तस्कर
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर थाने में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह की तहरीर पर दो गांजा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है. दोनों को एएनटीएफ और रामनगर पुलिस ने गांजा के साथ पकड़ा था. पुलिस कमिश्नर द्वारा गैंग चार्ट के अनुमोदन के बाद कार्रवाई हुई है.

Ad

राजू सिंह ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि मुखबिर की सूचना पर एएनटीएफ गाजीपुर की टीम और रामनगर पुलिस ने 27 जनवरी को बंदरगाह की ओर से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. जिनकी पहचान बिहार के रोहतास निवासी रेहारी (बड़हरी) करगहर रोहतास निवासी धर्मेन्द्र शाह और रामपुर (गच्छई) पोस्ट काराकाट निवासी उमेश सिंह के रुप में हुई. धर्मेंद्र गैंग का सरगना है और उमेश सिंह सदस्य है. इनके पास से पुलिस ने 32. 225 किग्रा गांजा बरामद किया गया था.

Ad

गैंग लीडर अपने तथा अपने गैंग के सदस्य के आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए गांजा तस्करी का अभ्यस्त अपराधी है. पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Ad

Ad