
वाराणसी में गंगा नदी उफान पर : हर घंटे 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर, निचले इलाकों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा




वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे शहर में बाढ़ का खतरा गहराता दिख रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर हर घंटे 2 से 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर 2 बजे तक जलस्तर 68.62 मीटर तक पहुंच चुका था। नतीजतन, घाटों के आपसी संपर्क पहले ही टूट चुके हैं और अब निचले इलाकों में बसे घरों पर खतरा मंडराने लगा है।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने 46 बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए हैं। इन शिविरों में बिजली, पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवा और भोजन जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशासन का कहना है कि अगर बाढ़ जैसी स्थिति बनती है, तो प्रभावित लोगों को इन राहत शिविरों में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया जाएगा।


आपदा विशेषज्ञ संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे तक गंगा का जलस्तर 68.56 मीटर दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है, उसे देखते हुए बाढ़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

स्थानीय लोगों की चिंता भी बढ़ी
वरुणा नदी के किनारे रहने वाले मोहम्मद माजू ने बताया कि इस साल जलस्तर में असामान्य तेजी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर घंटे पानी का बढ़ना चिंता का विषय है और इससे इस बार गंभीर बाढ़ की आशंका बढ़ गई है।

