

स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग से मिली आज़ादी: रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने किया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन
केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष’ विषय पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां


वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास त्याग, बलिदान और संघर्ष से भरा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएं। प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प में युवाओं की अहम भूमिका है और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।



विधायक डॉ. पटेल केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज, वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने ध्वजारोहण किया और ‘सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष’ विषय पर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।


अपने संबोधन में डॉ. पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आत्मचिंतन का अवसर है। हमें देशभक्तों के सपनों और लक्ष्यों के अनुरूप समतामूलक समाज बनाने, विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने और कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लेना चाहिए। केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक डॉ. लालजी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छेदी लाल पटेल, सुशील कुमार पटेल, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मीरा देवी, नागेंद्र पटेल, त्रिपुरारी, राजेश कुमार विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 40 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विरहा गायिका रीना साहनी एंड पार्टी ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

