जमीन दिलाने के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी, कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर में जमीन दिलाने का दिलाया था भरोसा, रूपये लेने के बाद मिली धमकी
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम जमीन दिलाने के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रोहनिया निवासी शिवशंकर मौर्य का आरोप है कि 1 साल पहले रामप्रकाश भारद्वाज निवासी शाहजहांपुर (राजातालाब) ने हमे (मिर्जापुर) जिले के चुनार में 14 लाख रुपए में 6 बीघे जमीन दिलाने की बात कही थी। रामप्रकाश हमारे गांव हमेशा आता जाता रहता था और जमीन का क्रय-विक्रय करता था। मैने उस पर भरोसा किया और पाई-पाई पैसा इकट्ठा कर अपने छोटे भाई के खाते के आर.टी.जी.एस. के जरिए 6 मार्च 2025 को तीन किस्तों में 7 लाख 50 हजार व 3 अप्रैल 2025 को फिर तीन किस्तों में 6 लाख 50 हजार रुपए और 10 हजार नगद दिए। पैसा मिलने के बाद आरोपित ने 15 दिन के अन्दर जमीन का बैनामा कराने का वादा किया।



लेकिन ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जमीन का बैनामा नहीं हुआ। पूछने पर तरह-तरह के आश्वासन दिये जाते रहे। तंग आकर जब मैं अपना पैसा वापस मांगने गया तो आरोपित पिता-पुत्र गाली देते हुए हत्या करवाने की धमकी दी और भगा दिया। इसके बाद भुक्तभोगी ने जक्खिनी चौकी प्रभारी को तहरीर दी। कोई कार्यवाही न होने के बाद पुलिस कमिश्नर के यहां गुहार लगाई। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मंगलवार की शाम आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन के नाम पर 14 लाख कर धोखाधड़ी संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

