
वाराणसी में राहगीरों से जबरन चंदा मांग रहीं राजस्थान की चार महिलाएं गिरफ्तार, न देने पर कर रही थीं झगड़ा
हरहुआ क्षेत्र में राहगीरों से चंदा मांग रही थीं महिलाएं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया गिरफ्तार

Updated: Jul 22, 2025, 18:39 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चक्का, हरहुआ में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ महिलाएं राहगीरों से जबरन चंदा मांगने लगीं। चंदा न देने पर उन्होंने वहां मौजूद लोगों से विवाद करना शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर थाना बड़ागांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
पुलिस ने जब महिलाओं को समझाने की कोशिश की तो वे और अधिक आक्रामक हो गईं और राहगीरों से झगड़ने लगीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके से चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की और उन्हें न्यायालय भेज दिया।


गिरफ्तार की गई महिलाएं भाटों का बास (मारवाड़ जंक्शन) पाली, राजस्थान की रहने वाली है, जिसमें सीमा, सुनीता, नीतू और सिमरन शामिल है।

