
वाराणसी पहुंचे पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, काशी विश्वनाथ का किया दर्शन- पूजन

Updated: Mar 21, 2025, 22:36 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। दर्शन के दौरान उन्होंने हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि और देश के विकास की प्रार्थना की।
क्रिकेट प्रेमियों में दिखा उत्साह
वाराणसी में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच विनोद कांबली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही यह खबर फैली कि पूर्व क्रिकेटर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए हैं, फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनके साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ पाने के लिए उत्साहित नजर आए।


काशी की ऊर्जा से अभिभूत हुए कांबली
मंदिर में दर्शन के बाद विनोद कांबली ने वाराणसी की आध्यात्मिकता और संस्कृति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "काशी की ऊर्जा और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद अविस्मरणीय है। यहां आकर मन को अद्भुत शांति और सकारात्मकता मिलती है।"



