
वाराणसी में बरसे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बोले- मोदी एंड कंपनी सोनिया और राहुल गांधी से...




वाराणसी, भदैनी मिरर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार, यूपी की योगी सरकार और बिहार की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। बघेल ने नेशनल हेराल्ड, हिंदी भाषा विवाद, बिहार की वोटर लिस्ट, नक्सलवाद, और एनआईए की कार्यशैली जैसे तमाम मुद्दों पर खुलकर बयान दिए।


नेशनल हेराल्ड पर बोले– यह संपत्ति कांग्रेस की है
भूपेश बघेल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति कांग्रेस की है, और इस अखबार की जड़ें राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी या तो कांग्रेस से जुड़ी संस्थाओं को खत्म करना चाहती है या उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "मोदी एंड कंपनी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लड़ नहीं पा रही, इसलिए उन्हें बदनाम करने में जुटी है।"


महाराष्ट्र में हिंदी विवाद पर प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर बघेल ने कहा, "बीजेपी चाहती है कि लोग अनपढ़ रहें, इसलिए वे स्कूल बंद कर रहे हैं। जब स्कूल ही नहीं होंगे तो भाषा विवाद कहां से रहेगा?"
यूपी में कानून व्यवस्था पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "योगी आदित्यनाथ के राज में गुंडाराज चरम पर है। प्रशासन कमजोर हो गया है और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची।"

बिहार में सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर
बिहार में सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाने को लेकर उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। बघेल बोले, "बीजेपी मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। यह राजनीति का निम्नतम स्तर है।"
विपक्ष एकजुट, लेकिन बीजेपी चुप
भूपेश बघेल ने कहा कि आज पूरा विपक्ष एक सुर में विशेष संसद सत्र की मांग कर रहा है, लेकिन बीजेपी पूरी तरह से खामोश है। इससे स्पष्ट है कि सरकार जवाब देने से बच रही है।
बिहार की वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल
बिहार की वोटर लिस्ट विवाद पर उन्होंने निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए। बघेल बोले, "निर्वाचन आयोग को किसी की राष्ट्रीयता तय करने का अधिकार नहीं है। जब चुनाव में महज एक महीना बचा है, तो आम नागरिक कैसे जन्म प्रमाण पत्र लेकर आएगा? यह जनता पर अनावश्यक बोझ डालने जैसा है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, निर्वाचन आयोग के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है और नीतीश कुमार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर बोलते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य से अभी नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं और एनआईए (NIA) ने अब तक स्पष्ट नहीं किया कि कितनों पर मुकदमा चला और कितनी गिरफ्तारियां हुईं।
लोकतंत्र पर सवाल टाल गए बघेल
जब भूपेश बघेल से एक रिपोर्ट के हवाले से पूछा गया कि दुनिया में भारत को अब दूसरे नंबर का लोकतांत्रिक देश बताया जा रहा है, तो वह इस सवाल को टालते नजर आए।

