Movie prime

…बात मान लो अन्यथा अंजाम बुरा होगा, अधिवक्ता को मिली धमकी, 5 के खिलाफ केस दर्ज

Ad

Ad
 
…बात मान लो अन्यथा अंजाम बुरा होगा, अधिवक्ता को मिली धमकी, 5 के खिलाफ केस दर्ज
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के युवा अधिवक्ता को अनजान नंबर से फोन कर धमकी मिली है. घटना 11 जनवरी की है. अधिवक्ता ने आईजीआरएस से शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा- 351 (4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Ad

आयर (चोलापुर) के रहने वाले युवा अधिवक्ता नागेन्द्र यादव रोज प्रैक्टिस करने कचहरी जाते है. अधिवक्ता ने बताया कि वह 11 जनवरी की दोपहर अपनी पत्नी को इलाज के लिए नटिनियादाई (शिवपुर) गए थे. इसी दौरान उनके फोन पर अंजाम नंबर से फोन आया और खुद को बलिया के रहने यूपी सिंह के रुप में परिचय देते हुए अभद्रता पर उतर आया. जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तो अधिवक्ता और उसके परिजनों को फर्जी मुकदमें में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी दी.

Ad

राजेश यादव की बात मान लो

अधिवक्ता ने बताया कि जब उसने फोन पर विरोध किया और मंशा पूछा तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आयर (चोलापुर) निवासी राजेश यादव की बात मान लो अन्यथा तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा. अधिवक्ता का आरोप है कि राजेश यादव और उसके लड़के विकास यादव व विशाल यादव दबंग भू-माफिया है. उन्होंने ही धमकी दिलवाई है.

Ad
…बात मान लो अन्यथा अंजाम बुरा होगा, अधिवक्ता को मिली धमकी, 5 के खिलाफ केस दर्ज
Ad

Ad