Movie prime
Ad

वाराणसी: गन प्वाइंट पर फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट से लूट करने वाले 3 अरेस्ट, लूट का माल और तमंचा बरामद

बड़ागाँव पुलिस ने रेडमी मोबाइल, नगद, तमंचा व मोटरसाइकिल समेत तीनों आरोपी चिउरापुर–हथिवार मार्ग से दबोचा

Ad

 
बड़ागाँव पुलिस
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर।
थाना बड़ागाँव पुलिस ने फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट से गन प्वाइंट पर मोबाइल, नगद और पार्सल लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट का माल, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह कार्रवाई सोमवार को मुखबिर की सूचना पर चिउरापुर–हथिवार मार्ग के पास की गई। गिरफ्तार आरोपियों में मोहित यादव (निवासी ग्राम चक्का, हरहुआ), शनी यादव (निवासी जगापट्टी रामेश्वर, थाना जंसा) और अमन यादव (निवासी जगापट्टी रामेश्वर, थाना जंसा) शामिल है। तीनों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
Ad
Ad
Ad
यह है पूरा मामला
फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट महेश कुमार वर्मा ने 19 अक्टूबर को बड़ागांव पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर की शाम जब वह चिउरापुर–हथिवार मार्ग पर पार्सल वितरित कर रहे थे, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनका मोबाइल, नगद और पार्सल लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
Ad
तीनों आपस में है दोस्त
पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे आपस में मित्र हैं और लूट की पूरी योजना पहले से बनाई थी। इसका षडयंत्र गिरफ्तार मोहित यादव ने रचा था। उसने अवनीश सिंह के नाम से फ्लिपकार्ट पर फर्जी अकाउंट बनाकर हथिवार मार्ग के पते पर रेडमी 15 (5जी) मोबाइल का ऑर्डर किया।
Ad
जैसे ही एजेंट मोबाइल लेकर पहुंचा, मोहित ने उसे सूनसान स्थान पर बुलाया, जहाँ उसके साथी शनी यादव और अमन यादव बाइक से पहुंचे।
अमन ने तमंचा दिखाकर एजेंट को धमकाया और तीनों ने मिलकर उससे नया मोबाइल, निजी फोन, नगद और पार्सल छीन लिया।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक नया मोबाइल फोन रेडमी 15 (5जी), एक पुराना मोबाइल रियलमी (स्वर्ण रंग), एक जीन्स पैंट व शर्ट (घटना में प्रयुक्त), ₹1900 नगद, एक गाड़ी धोने की मशीन, फ्लिपकार्ट एजेंट का आधार कार्ड, एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस के अलावा घटना में इस्तेमाल स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद किया है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB