Movie prime

एचडीएफसी लंका ब्रांच में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

Ad

Ad
 
lanka hdfc
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। एचडीएफसी लंका ब्रांच में रविवार को अचानक आग लग गई. धुआं देखकर सुरक्षा गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर शाखा प्रबंधक भी पहुंचे. बैंक से धुआं निकलता देख आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. जानकारी होने पर लंका पुलिस भी मौके पर पहुंची.

Ad

BNS

लंका प्रतिनिधि के मुताबिक एचडीएफसी लंका ब्रांच कई दिनों से अंडर रिनोवेशन था. जहां पलंबर और बिजली का कार्य हो रहा था. रविवार का दिन होने से बैंक में न तो स्टाफ थे और न ही ग्राहक. बैंक के भीतर रिनोवेशन कार्य हो रहे थे. सुरक्षा गार्ड हरिशंकर ने बताया कि बैंक में अचानक धुआं देखकर वह अंदर गया. कार्य कर रहे दो लोगों के पैर के नीचे बिजली के तार थे, सुरक्षा गार्ड ने दोनों को बचाते हुए सबको बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

Ad

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बैंक में लगी आग पर काबू पा लिया. जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक भी पहुंचे और नुकसान का अनुमान लगा रहे है.

Ad


Navneeta

Ad

Ad