जिम ट्रेनर पर युवती से छेड़छाड़, मारपीट और ब्लैकमेलिंग का आरोप, FIR दर्ज




वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र में एक युवती की शिकायत पर भिटारी निवासी जिम ट्रेनर निखिल सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और ब्लैकमेलिंग समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने की कोशिश की और विरोध पर मारपीट भी की।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह केराकपुर स्थित एक जिम में वर्कआउट करने जाती थी, जहां निखिल ट्रेनर था। निखिल अक्सर उससे जबरन बातचीत की कोशिश करता था, लेकिन जब उसकी हरकतें नहीं रुकीं तो उसने जिम जाना छोड़ दिया।
इसके बाद निखिल मंडुवाडीह स्थित उस लाइब्रेरी में आने लगा जहां वह पढ़ने जाती थी। वहां भी उसने परेशान करना नहीं छोड़ा। पीड़िता का आरोप है कि निखिल ने लाइब्रेरी में उसके साथ अभद्र हरकतें कीं और गुपचुप तरीके से वीडियो भी बना लिया। बाद में वह उस वीडियो का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल करने लगा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा।

जब युवती ने मंडुवाडीह की लाइब्रेरी छोड़ दी और उसे अपने घर में स्थानांतरित कर लिया, तो शनिवार सुबह निखिल वहां भी पहुंच गया। उसने न सिर्फ अश्लील हरकतें कीं, बल्कि थप्पड़ मारते हुए उसका मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद उसने युवती के एक परिचित को कॉल कर झूठे आरोप लगाए कि वह उसके साथ होटल में संबंध बना चुकी है।

लोहता थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

