
वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के समर्थकों पर FIR, फेसबुक पर धमकी देने का आरोप




वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के करीबी माने जाने वाले समर्थकों निखिल राय उर्फ निशू और सुनील राय के खिलाफ गंभीर आरोप में चेतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि दोनों ने फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

राष्ट्रवादी संगठन के अध्यक्ष ने की शिकायत
यह शिकायत राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई है, जो कैंट क्षेत्र के बंगला नंबर 43-ए में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 7 मई को उन्होंने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला अजय राय द्वारा राफेल विमान को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ा था, जिसे उन्होंने सेना और देश का अपमान बताया था।


ऑफिस में मिली धमकी की जानकारी
प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 18 मई को लहुराबीर, जगतगंज स्थित अपने कार्यालय में उन्हें फेसबुक पर मिल रही धमकियों की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि अजय राय के समर्थक निखिल राय उर्फ निशू ने फेसबुक पर अभद्र भाषा में पोस्ट लिखी और सीधे जान से मारने की धमकी दी।

पर्सनल डिटेल कर दी सार्वजनिक
इतना ही नहीं, सुनील राय नामक एक और समर्थक ने फेसबुक पर उनकी निजी जानकारी, यहां तक कि आवास का पता सार्वजनिक कर दिया और धमकी भरे लहजे में पूछा कि वह कहां रहते हैं।
पुलिस कर रही साइबर सेल की मदद से जांच
इस पूरे मामले में चेतगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, अब साइबर सेल की मदद से पूरे मामले की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की ऑनलाइन गतिविधियों की सटीक जानकारी मिल सके।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। राफेल लड़ाकू विमान को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उन पर वाराणसी के चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं, उनका यह बयान पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर भी प्राइम टाइम में दिखाया गया, जिससे मामला और तूल पकड़ गया है।
राफेल पर अजय राय की टिप्पणी
4 मई को वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय राय ने सवाल उठाया था, उन्होंने आरोप लगाया कि जब यह विमान खरीदा गया, तब रक्षा मंत्री ने उसमें नींबू-मिर्च बांधकर अंधविश्वास फैलाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राफेल विमान आखिर कब एक्शन में आएगा? ये लड़ाई के लिए आया है या सजावट के लिए hangar में खड़ा कर दिया गया है?”
अजय राय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए जवान शुभम के परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि देश को जवाब चाहिए कि राफेल का इस्तेमाल कब किया जाएगा। शहीदों के परिवार और देश की जनता जानना चाहती है कि आतंकियों को करारा जवाब कब मिलेगा।
पाकिस्तानी चैनल ने उठाया मुद्दा
अजय राय के इस बयान को पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने हाथों-हाथ लिया और अपने प्राइम टाइम शो में प्रमुखता से दिखाया। चैनल ने रिपोर्टिंग में कहा कि भारतीय नेता ने मोदी सरकार के ‘अंधविश्वास’ का मजाक उड़ाया है। हेडलाइन में लिखा गया – “भारत ने राफेल में नींबू मिर्च बांधकर उसे हैंगर में खड़ा कर दिया है।”
चेतगंज थाने में केस दर्ज
राफेल को लेकर की गई इस विवादित टिप्पणी के चलते अजय राय के खिलाफ चेतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने दर्ज कराई।
पुलिस ने अजय राय के खिलाफ धारा 107 (1) के तहत शांतिभंग करने और धारा 353 (2) के तहत अफवाह फैलाने, भ्रामक या उत्तेजक बयान देने जैसे आरोपों में मामला दर्ज किया है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन्हें दो साल तक की जेल और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

