Movie prime
Ad

त्योहारी सीजन: मात्र 3 दिन खुलेंगे सरकारी कार्यालय, दो दिन बैंक 

21 और 24 अक्टूबर को छोड़कर पूरे बंद रहेंग बैंक

Ad

 
awakash
WhatsApp Group Join Now

Ad

बैंकिंग एसोसिएशन ने की 21 अक्टूबर को अवकाश की मांग 

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरकारी कार्यालय 19 से 26 अक्तूबर के बीच मात्र तीन दिन खुलेंगे और बैंक दो दिन ही खुलेंगे। बैंक 21 और 24 अक्तूबर को छोड़कर पूरे बंद रहेंगें। आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को रविवार अवकाश के बाद दीपावली की छुट्टी केवल 20 को है। 21 को कार्यालय व बैंक खुलेंगे। फिर 22 और 23 को गोवर्धन पूजन, भैया दूज, चित्रगुप्त पूजन के लिए अवकाश रहेगा। 24 और 25 को सरकारी कार्यालय खुलेंगे फिर 26 को बंद रहेंगे।

Ad
Ad
Ad

इस दौरान बैंक 24 अक्टूबर को खुलेंगे। जबकि 25 को चौथे शनिवार के कारण बंद रहेंगे। 26 को रविवार की बंदी होगी लेकिन आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। बैंकिंग एसोसिएशन के मुताबिक, बैंक में 19 अक्तूबर को रविवार, 20 को दिवाली, 22 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाई दूज व भगवान चित्रगुप्त जयंती, 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार का अवकाश रहेगा। 

Ad

बैंकिंग एसोसिएशन ने 21 अक्तूबर को अवकाश की मांग की है। एसोसिएशन ने बताया कि 20 को दीपावली का अवकाश होने के बाद 21 को कोई त्योहार नहीं है। 22 व 23 को फिर अवकाश है। ऐसे में बाहर रहने वाले कर्मचारी अपने घर चले जाएंगे। 21 को बैंक खुलने से उन्हें दोबारा आना पड़ेगा। ऐसे में बैंकिंग यूनियन ने सरकार से 21 अक्तूबर को भी अवकाश की मांग की है। ऐसे में इन बंदियों को देखते हुए उपभोक्ता समय से अपने-अपने काम निपटा लें। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB