दहेज उत्पीड़न से तंग आकर 28 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार




वाराणसी। थाना लंका क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज प्रताड़ना से तंग आकर 28 वर्षीय विवाहिता पूजा यादव ने आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता राजनाथ यादव निवासी ग्राम भोरहा धरना, थाना शिवपुर, कमिश्नरेट वाराणसी ने थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

राजनाथ यादव के अनुसार, उनकी बेटी पूजा की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व अमित यादव, पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण यादव निवासी लंका क्षेत्र से हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था, बावजूद इसके पूजा को लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा।

पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल के लोग, विशेषकर सास, देवर और पति, दहेज के लिए पूजा को मानसिक रूप से लगातार परेशान करते थे। इसी उत्पीड़न के चलते पूजा ने आत्मघाती कदम उठाया। पीड़िता का एक तीन साल का मासूम बेटा भी है, जो अब मां की ममता से वंचित हो गया है।
लंका थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा अपराध संख्या 85, धारा 80(2), 115(2) BNSS एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत सास, देवर और पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और अन्य विधिक प्रक्रिया जारी है।

पुलिस के अनुसार, पूजा के पति की तैनाती लखनऊ में है, जबकि घर में सास और देवर ही निवास करते हैं। मृतका की सास बीएचयू में कार्यरत हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

