Movie prime
Ad

खेत में घुसे सांड़ ने ले ली किसान पन्नालाल राजभर की जान

खेत में काम कर रहे थे किसान तभी पहुंचा सांड़

Ad

 
kisan
WhatsApp Group Join Now

Ad

सांड़ को खेत से भगाने का प्रयास तो कर दिया जानलेवा हमला

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में शनिवार की दोपहर गेहूं के खेत में काम कर रहे 65 वर्षीय किसान पर अचानक छुट्टा सांड ने हमला कर दिया। सांड़ के हमले से गंभीर रूप से घायल किसान को परिजन अस्पताल ले गये। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार हरपुर गांव के निवासी पन्नालाल राजभर गांव के गेहूं के खेत में काम कर रहे थे।

Ad
Ad
Ad

इसी दौरान छुट्टा पशु आया और  गेहूं को फसल को नुकसान पहुंचाने लगा। यह देख किसान ने डंडा लेकर सांड़ को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद सांड़ हमलावर हो गया। सांड़ ने वहीं खेत में किसान पर सींग से कई हमले किये। यह देख कुछ दूरी पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जबतक लोग उनके पास पहुंचते, सांड़ बुजुर्ग किसान को लहूलुहान कर चुका था। लोगों को ललकारते देख सांड़ भाग निकला। आनन-फानन में परिवार और आसपास के लोग पन्नालाल को अस्पताल ले गये। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पन्नालाल घर पर ही रहकर खेती करते थे। उनका एक विवाहित बेटा व दो बेटियां हैं। 

Ad

गांव के किसानों ने बताया कि छुट्टा पशुओं के आतंक से हम लोग काफी परेशान हैं। हर साल इन पशुओं के चलते हमलोगों को काफी नुकसान होता है। सपा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर ने कहा कि छुट्टा पशुओं के आतंक से हर के जगह किसान परेशान है। पशु आश्रय स्थल सिर्फ कागजों तक सीमित है। पशु के उचित रख-रखाव की समुचित व्यवस्था नहीं है। किसान सरकार से छुट्टा पशुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाते आ रहे हैं और सरकार खानापूर्ति और झूठे बयानबाजी में उलझी हुई है। 
 

Ad
Ad