चर्चित गैंगरेप मामलाः अब आरोपितों के परिजन पहुंचे मुख्यालय, किया प्रदर्शन
Movie prime

चर्चित गैंगरेप मामलाः आरोपितों के परिजनों ने किया मुख्यालय पर प्रदर्शन, पीड़िता पर ही लगाये आरोप

पुलिस कमिश्नर और डीएम कार्यालय को सौंपा ज्ञापन और कहाकि युवती झूठ बोल रही है

Ad

 
pradarshan
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

सात दिनों तक बंधक बनाये जाने की बात सरासर गलत

परिजनों ने पुलिस अफसर को सौंपे युवती से सम्बंधित साक्ष्य

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के चर्चित गैंगरेप के मामले में गुरूवार को फिर एक नया मोड़ आ गया। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस घटना में लिप्त 23 आरोपित बताये गये हैं। इसी बीच गुरूवार को आरोपितों के परिजन हाथों में तख्तियां लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गये। ‘महिला अपनाध बना ब्लैकमेल का अड्डा‘ लिखी तख्तियां लेकर पुरूषों के साथ पहुंची महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

Ad

gangrep

एफआईआर में है झोल

इस मामले में परिजनों का कहना है कि पीड़िता ने अपने को सात दिनों तक बंधक बनाये जाने का जो आरोप लगाया है वह गलत है। उन्होंने पुलिस अधिकारी को इससे सम्बंधित साक्ष्य भी सौंपे। उनका यह भी कहना है कि पुलिस की एफआई में झोल है और पीड़िता झूठ बोल रही है। इसके अलावा आरोपितों के परिजनों ने एक दूसरा ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर दिया। इस ज्ञापन को एसडीएम पिनाकमणि द्विवेदी ने लिया। उन्होंने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

Ad

gangrep pradarshan

निर्दोषों को फंसाना गलत

प्रदर्शन में शामिल दिलशाद अहमद ने कहाकि जो आरोपित हैं उन्हें सख्त सजा मिले लेकिन निर्दोषों को फंसाना उचित नही है। आज हालत यह है कि कई आरोपितों के परिवार घर छोड़कर कहीं अन्यत्र चले गये हैं। समाज में उनका मुंह दिखाना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने कहाकि पीड़िता के मामले की भी जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहाकि गैंगरेप का मामला काफी चर्चित हो गया है। इस मामले में युवती और उसके पविरवालों ने पुलिस के सामने अपना पक्ष रख दिया। लेकिन उनके आरोप सही नही है, इसलिए हमलोग भी अपना पक्ष रखने आए हैं। 

Ad

पुलिस कमिश्नर को बताई पीड़िता की सच्चाई

पीड़िता ने अपने को बंधक बनाये जाने की बात कही तो हमलोगों ने सोशल मीडिया एकाउंट और अन्य श्रोतों से छानबीन की तो सच्चाई सामने आई। हमलोगों ने पुलिस अधिकारी को युवती की सच्चाई को रखने का प्रयास किया है। पीड़ित युवकों के परिवार की महिलाओं ने कहाकि आरोप झूठे हैं और पुलिस हम लोगों को परेशान कर रही है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 

gangrep

यह था मामला

आपको बता दें कि लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की युवती और ग्रेजुएशन की छात्रा 29 मार्च को घर से निकली और फिर लापता हो गई। इसके बाद चार अप्रैल को वह बदहवासी की हालत में मिली। उसका कहना है कि वह किसी तरह घर पहुंची और परिवारवालों को बताया। इसके बाद छह अप्रैल को पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यह भी बता दें कि गैंगरेप की इस घटना का पिछले दिनों वाराणसी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री ने संज्ञान लिया था और नाराजगी जताई थी। इसके बाद डीसीपी को हटा दिया गया था। 

pradarshan

pradarshan g

Ad

Ad